Mumbai: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कहा कि धारावी में मोहर्रम के लिए बनाए गए अवैध निर्माण का विरोध करने पर आरएसएस के पूर्व स्वयंसेवक अरविंद वैश्य की हत्या कर दी गई। वे मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त से मिलकर इन सभी अवैध निर्माणों को सूची देंगे और तोड़क कार्रवाई की मांग करेंगे।
सोमैया ने की अरविंद के परिजनों से मुलाकात
धारावी में आरएसएस स्वयंसेवक अरविंद वैश्य की हत्या कर दी गई थी और 30 जुलाई को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया । 31 जुलाई को किरीट सोमैया पूर्व आरएसएस स्वयंसेवक अरविंद वैश्य के घर गए और परिवार वालों से मिले। इसके बाद किरीट सोमैया ने पत्रकारों को बताया कि मृतक अरविंद वैश्य के परिवार वालों ने इस घटना के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है।
Paris Olympics: पुरुष एकल स्कल्स सी/डी सेमीफाइनल में छठे स्थान पर रहे बलराज पंवार
मुस्लिम समाज ने किए हैं अवैध निर्माण
किरीट सोमैया ने कहा कि धारावी में मुस्लिम समाज की ओर से कई जगह मोहर्रम के लिए अवैध निर्माण किए गए हैं। इनका विरोध अरविंद वैश्य ने किया था, इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। यह हत्या लैंड जिहाद के लिए की गई है। हालही में लव जिहाद के लिए उरन में एक युवती की हत्या कर दी गई है। यह बहुत ही चिंता का विषय है और वे सरकार से इस पर कठोर कार्रवाई की मांग करेंगे।