Indian Army: पुंछ से गिरफ्तार हुआ आतंकी खलील के पास से मिले कई अहम सबूत, सेना ने जारी की हथियारों की तस्वीरें

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा निवासी मोहम्मद खलील को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके से गिरफ्तार किया गया।

153
Photo - ANI

भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले से हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen) के एक आतंकी (Terrorist) को गिरफ्तार (Arrested) किया है। सेना की राष्ट्रीय राइफल रोमियो फोर्स (National Rifle Romeo Force) ने पुंछ के मैगनेर से मोहम्मद खलील (Mohammad Khalil) नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया है। खलील के प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबंध हैं।

रोमियो फोर्स की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सेना ने उसे 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था, अब आतंकी की तस्वीर और उसके पास से बरामद हथियारों की तस्वीरें जारी की गई हैं। हिजबुल आतंकी मोहम्मद खलील से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जांच भी जारी है, ताकि आगे और जानकारी जुटाई जा सके।

यह भी पढ़ें – Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के शिमला, कुल्लू और मंडी में फटा बादल, 22 लोग लापता

कश्मीर के बांदीपोरा जिले का रहने वाला आतंकी
रोमियो फोर्स ने बताया कि आतंकी के पास से एक विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। साथ ही उसके पास से एक पाकिस्तानी व्हाट्सएप नंबर भी मिला है, जिस पर पड़ोसी देश में बैठे आतंकी हैंडलर उसे आतंक फैलाने का काम सौंप रहे थे। आतंकी खलील उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले का रहने वाला है।

खलील सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराता था
सुरक्षाबलों ने बताया कि एक विशेष सूचना पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पुंछ के सुरनकोट इलाके में तलाशी अभियान के दौरान आतंकी को गिरफ्तार किया। खलील पुंछ, राजौरी, किश्तवाड़ और डोडा में आतंक विरोधी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सेना को खलील के बारे में पता चला और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। मोहम्मद खलील हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों को सीमा पार घुसपैठ कराता था और उन्हें आतंक फैलाने में मदद करता था।

देखें यह वीडियो –  

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.