Governors Conference: आज से शुरू होगी राज्यपालों का सम्मेलन, राष्ट्रपति करेंगी अध्यक्षता

राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रपति मुर्मू की अध्यक्षता में होने वाला राज्यपालों का पहला सम्मेलन होगा।

169

Governors Conference: राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने 1 अगस्त (गुरुवार) को राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन (Governors Conference) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में राज्यपालों और उनके जीवनसाथियों से मुलाकात की।

राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन 2 और 3 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा। यह सम्मेलन राष्ट्रपति मुर्मू की अध्यक्षता में होने वाला राज्यपालों का पहला सम्मेलन होगा।

यह भी पढ़ें- Mumbai Ganesh Utsav 2024: गणेशोत्सव मंडलों के लिए 6 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें क्या हैं नए नियम

सभी राज्यों के राज्यपाल भाग लेंगे
राष्ट्रपति भवन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि सम्मेलन में सभी राज्यों के राज्यपाल भाग लेंगे। उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, शिक्षा मंत्री, जनजातीय मामले मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, युवा मामले एवं खेल मंत्री, नीति आयोग के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, गृह मंत्रालय एवं अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दाखिल किया पहला आरोपपत्र, जानें क्या लगे आरोप

सम्मेलन का एजेंडे
सम्मेलन के एजेंडे में तीन आपराधिक कानूनों का क्रियान्वयन; उच्च शिक्षा में सुधार और विश्वविद्यालयों की मान्यता; आदिवासी क्षेत्रों, आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों तथा सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे फोकस क्षेत्रों का विकास; ‘मेरा भारत’, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों में राज्यपालों की भूमिका, तथा प्राकृतिक खेती; जनता से संपर्क बढ़ाना तथा राज्य में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय में राज्यपालों की भूमिका शामिल है।राज्यपाल अलग-अलग समूहों में इन विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। समापन सत्र में, ये समूह राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुति देंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.