मुंबई (Mumbai) के घाटकोपर (Ghatkopar) में होर्डिंग हादसे (Hoarding Accident) में आरोपियों (Accused) पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं अब कल्याण (Kalyan) में भी होर्डिंग गिरने (Hoarding Falling) की घटना सामने आई है। यह हादसा यहां के व्यस्त सहजानंद चौक (Sahajanand Chowk) में हुआ। इस हादसे में कई वाहन होर्डिंग के नीचे दब गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर होर्डिंग को हटवाया गया।
इस गिरे हुए होर्डिंग के नीचे दस से बारह दोपहिया वाहन हैं। एक चार पहिया वाहन भी है। गनीमत रही कि चार पहिया वाहन चालक होर्डिंग गिरने से कुछ समय पहले ही वाहन से बाहर निकल गया था। होर्डिंग कार पर गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही सड़क पर होर्डिंग गिरने से यातायात भी बाधित हो गया है।
महाराष्ट्र: ठाणे के कल्याण में तेज हवाओं के कारण गिरा होर्डिंग, 3 वाहन क्षतिग्रस्त
.
.
.#Maharashtra #HoardingCollapsed #Kalyan #Thane #HindusthanPost #HindiNews #BreakingNews #SupremeCourtOfIndia pic.twitter.com/LftOiE1PE4— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) August 2, 2024
यह भी पढ़ें – Bomb Threat: ग्रेटर कैलाश के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच कर रही है दिल्ली पुलिस
लाइसेंस होर्डिंग्स
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जाएगी। दुर्घटना का पंचनामा तैयार किया जाएगा। बैनर लगाते समय ठेकेदार ने उचित एसओपी का पालन नहीं किया। इसलिए नगर पालिका की ओर से कहा गया है कि हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर रहे हैं। नुकसान की भरपाई ठेकेदार के माध्यम से की जाएगी। इससे ठेकेदार की लापरवाही का पता चलता है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community