Delhi News: दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत के मामले में सेशन कोर्ट ने दिया बड़ा बयान, जानें अदालत ने क्या कहा

2 अगस्त को हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने 29 जुलाई को राउ आईएएस स्टडी सर्कल के चारों सह मालिकों और थार चालक को गिरफ्तार किया था।

166

दिल्ली (Delhi) के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) इलाके में राउ आईएएस स्टडी सर्कल (Rau IAS Study Circle) में जल-सैलाब से हुई तीन छात्रों (Three Students) की मौत (Death) के मामले में गिरफ्तार (Arrested) चार सह-मालिकों की जमानत याचिका का निस्तारण करते हुए कहा है कि अब ये मामला सीबीआई (CBI) को ट्रांसफर कर दिया गया है, इसलिए याचिका सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में दाखिल करें।

एडिशनल सेशंस जज राकेश कुमार चतुर्थ ने याचिका का निस्तारण करने का आदेश दिया।

आज जिन आरोपितों की जमानत याचिका लिस्टेड थी उनमें तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह शामिल थे। इस मामले में एक आरोपित और थार चालक मनुज कथूरिया को सेशंस कोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है।

यह भी पढ़ें – Nashik News: नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में अब VIP दर्शन बंद! जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

2 अगस्त को हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने 29 जुलाई को राउ आईएएस स्टडी सर्कल के चारों सह मालिकों और थार चालक को गिरफ्तार किया था। 28 जुलाई को कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोआर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। थार चालक को छोड़ कर सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। दिल्ली पुलिस ने इन आरोपितों के अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट, सिस्टम की देखरेख करनेवाले निगमकर्मियों और दूसरे आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106(1), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है।

राउ आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई कर रहे थे। बेसमेंट में अचानक आए पानी में तीन छात्र फंस गए और इनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.