दीवार जैसे खड़े रहे गोलकीपर श्रीजेश:आखिरी 48 मिनट में दिखा 10 का दम; दमदार डिफेंस, हरमन के गोल से जीते

Photo Credit : Sai Media

43 मिनट तक 10 खिलाड़ियोंके साथ खेलने के बावजूद टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी और 1-1 की बराबरी के कारण मैच पेनाल्टी शूटआउट में चला गया।

ग्रेट ब्रिटेन के आक्रमण के सामने पीआर श्रीजेश भारत की ढाल बनकर खड़े रहे।

17वें मिनट में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के बाद भारत को मैच के बाकी बचे समय में 10 खिलाड़ियों के साथ ग्रेट ब्रिटेन का सामना करना पड़ा।

हॉकी में रेड कार्ड मिलने पर खिलाड़ी को खेल से बाहर कर दिया जाता है और उसे निलंबित कर दिया जाता है।

भारत ने ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेले गए 10 मैचों में से 6 में जीत हासिल की है।

चक दे इंडिया! सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम