Bangladesh Violence: बांग्लादेश में तख्ता पलट हो गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। सेना ने कहा है कि देश में अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। हालांकि शेख हसीना के देश छोड़ने के बावजूद बांग्लादेश में हिंसा जारी है। वहां पार्लियामेंट के साथ पीएम हाउस में भी लोग घुसकर उपद्रव मचा रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में यह हिंसा हो रही है। इस हिंसा की आग में 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बांग्लादेश के हालात पर रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने हिंदुस्थान पोस्ट प्रतिनिधि कोमल यादव से बात करते हुए कहा कि इसका भारत पर बहुत असर होगा, क्योंकि शेख हसीना भारत की दोस्त हैं और उनके कार्यकाल में भारत-बांग्लादेश के संबंध काफी अच्छे हुए हैं। वर्तमान में हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत के राजनीतिक तथा आर्थिक संबंध काफी अच्छे हैं।
अवामी लीग के पास वोटिंग पावर
ऑहेमंत महाजन ने आगे कहा, “फिलहाल शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं और लोग उनके घर में घुसकर उपद्रव मचा रहे हैं। साथ ही लोग सड़क पर उनके खिलाफ हिंसा कर रहे हैं। हिंसा और बढ़ेगी। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इस समय बांग्लादेश में एक सरकार बने। फिलहाल वहां शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग काफी मजबूत स्थिति में है। 80 से 85 प्रतिशत सीटों पर उसका कब्जा है। इस स्थिति विरोधी पार्टी सरकार बनाने की हालत में नहीं दिख रही हैं।”
हिंसा रोकना पहली जरुरत
ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने कहा,” फिलहाल बांग्लादेश सेना के नियंत्रण में है। लेकिन वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण वहां की हिंसा को नियंत्रित करना है। इस स्थिति में जो भी सरकार वहां आती है, उसके सामने बड़ी चुनौती होगी। वहां की हिंसा को रोकना आसान नहीं है। इस स्थिति में भारत पर वहां की स्थिति का प्रभाव पड़ना निश्चित है। फिलहाल वहां शेख हसीना के समर्थकों पर हमले बढ़ सकते हैं।”
बड़ी संख्या में लोग आ सकते हैं भारत
ब्रिगेडियर महाजन ने कहा, “बांग्लादेश में जारी हिंसा के कारण बहुत से लोग भारत आएंगे। भारत के लिए यह बड़ी समस्या होगी। वर्तमान में बांग्लादेश में दो करोड़ से अधिक हिंदू हैं। वर्तमान स्थिति में उन्हें और उनके घरों को निशाना बनाया जाएगा। वहां का इतिहास रहा है कि जब भी कोई हिंसा होती है, तो हिंदुओं को निशाना बनाया जाता है। उन पर हमले किए जाते हैं। इस स्थिति में वहां से काफी हिंदू भारत आ सकते हैं।”
सरकार बने बिना हिंसा पर नियंत्रण कठिन
ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने कहा, “भारत के लिए जरुरी है कि वहां जल्द से जल्द अंतरिम सरकार का गठन हो। ताकि हिंसा को नियंत्रित किया जा सके। क्योंकि जब तक सरकार नहीं बनती, तब तक वहां की हिंसा पर नियंत्रण मुश्किल है।”
बांग्लादेश के पास तीन हैं विकल्प
हेमंत महाजन ने बांग्लादेश के पास वर्तमान में तीन विकल्प होने की बात कही। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में अवामी लीग के पास बहुमत है। वोटिंग पावर है। इस स्थिति में वह सरकार बना सकती है। दूसरा ऑप्शन यह है कि सभी पार्टी एक साथ आए और सकार बनाये। तीसरा विकल्प बांग्लादेश सेना है। अगर कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो सेना वहां का शासन अपने हाथ मे ले सकती है।”
Join Our WhatsApp Community