लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्षी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिंदुओं (Hindus) को हिंसक (Violent) बताया था। अब इस पर हंगामा थमता नहीं दिख रहा है। अब उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) में पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) में इस बयान को लेकर गुस्सा है। बता दें कि राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं की आस्था पर हमला करते हुए उन्हें हिंसक बताया था।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि राहुल को पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। पूरा देश और समाज आज राहुल गांधी की आलोचना कर रहा है, हिंदू धर्म हमेशा से एकता और अखंडता का प्रतीक रहा है। इस मौके पर गुस्साए पूर्व सैनिकों ने हनुमान मंदिर के पास राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें – Waqf Amendment Bill: हंगामे के बीच लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पेश, विपक्ष ने किया विरोध
हल्द्वानी तक पहुंची आग
कुछ दिन पहले लोकसभा में हिंदुओं के हिंसक होने संबंधी बयान के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान की आंच दिल्ली से 300 किलोमीटर दूर हल्द्वानी तक पहुंच गई है। हल्द्वानी में गुस्साए पूर्व सैनिकों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
हिंदू धर्म हमेशा से एकता और अखंडता का प्रतीक
सत्ताधारी पार्टी भाजपा से लेकर धर्मगुरु और पूर्व सैनिक सभी राहुल गांधी के बयान के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर अब पूर्व सैनिकों में गुस्सा है। हल्द्वानी में पूर्व सैनिकों का कहना है कि हिंदू धर्म हमेशा से एकता और अखंडता का प्रतीक रहा है, राहुल गांधी को पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए, या फिर उन्हें देश छोड़कर इटली चले जाना चाहिए।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
सोमवार (01 जुलाई) को राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, ”खुद को हिंदू मानने वाले लोग 24 घंटे हिंसा और नफरत में लिप्त रहते हैं। आप लोग हिंदू हैं ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए।” इस पर सदन में भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है, पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community