Rajasthan की 50 टॉपर बेटियों ने किए अयोध्या दर्शन, सीएम शर्मा ने राम नगरी को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक बंशीवाल की पहल पर हवाई मार्ग से अयोध्या दर्शन के लिए जा रही मेधावी छात्राओं को आशीर्वाद दिया।

160

Rajasthan के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा(Chief Minister Bhajanlal Sharma) से 10 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास(Chief Minister’s residence) पर सिकराय विधानसभा (Sikrai Assembly) क्षेत्र के विधायक विक्रम बंशीवाल(MLA Vikram Banshiwal) एवं मेधावी छात्राओं ने मुलाकात(Met brilliant girl students) की। मुख्यमंत्री ने विधायक बंशीवाल की पहल पर हवाई मार्ग से अयोध्या दर्शन(Ayodhya Darshan) के लिए जा रही मेधावी छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र बन चुका है, जो कि हमारे देश के गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रोम-रोम में बसने वाले प्रभु श्रीराम हम सभी की जीवन पद्धति के आदर्श हैं। शर्मा ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक केन्द्रों को लेकर अभिलाषा बनी रहती है। इस यात्रा से धार्मिक दर्शन के साथ ही भारत की समृद्ध संस्कृति एवं विरासत के साक्षी बनने का अनुभव प्राप्त होगा और जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

तिरंगे के साथ खिंचवाई सेल्फी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान छात्राओं को यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्राओं के अनुरोध पर तिरंगे के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। मुख्यमंत्री ने विधायक विक्रम बंशीवाल की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में की गई पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल भावी छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई का काम करेगी।

टॉपर 50 बेटियों को लाया अयोध्या
इससे पूर्व यात्रा के लिए रवाना हाेने के अवसर पर विधायक बंशीवाल ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र की टॉपर 50 बेटियों को फ्लाइट से अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शनों के लिए ले जा रहा हूं। क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन करने जैसे कार्य किए जाएंगे।

Nirmala Sitharaman: निदेशक मंडल की बैठक में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, बैंकों को अपने मुख्य कारोबार पर ध्यान देने की जरूरत

 बेटियां करेंगी राम मंदिर के दर्शन
विधायक की पहल पर सीनियर बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सीमा मीना, शिवानी मीना, लक्ष्मी गुर्जर, रविना बैरवा, शिवानी मीना, हेमलता मीना, काजल सैनी, मनीषा सैनी, रीना मीना, काजल मीना, कोमल मीना, कोमल बैरवा, कविता योगी, पायल मीरोठा, कोमल खेड़ली, कोमल नांगल चांपा, कोमल गुर्जर, कोमल नाहरखोर्रा, निहारिका वैष्णव, आरती मीना, मनीषा मीना, भारती मीना, रचना मीना, रौनक मीना, सपना बैरवा, सानिया डोई, अंजली शर्मा, कोमल मीना तथा सैकंडरी बोर्ड की ज्योत्सना मीना, पायल बैरवा, मारिया बैरवा, बुद्धिप्रदा बांकावत, लक्ष्मी गुर्जर, किरण बैरवा, जन्नत सैनी, शिवानी सैनी, नीतू सैनी, रश्मि कसाना, किरण कसाना, रीना मीना, आयुषी मीना, काजल सैनी, कोमल सैनी, अंजली मीना, स्वाति शर्मा, कोमल मीना, प्रियंका योगी, देविका बैरवा, शिवानी सैनी हवाई यात्रा कर राम मंदिर के दर्शन करेंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.