जम्मू (Jammu) संभाग के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) के सुदूर जंगल (Forest) में रविवार (11 अगस्त) की सुबह सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकियों (Terrorists) के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ (Encounter) हुई। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की हरकत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से नौनट्टा, नगेनी पायस और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों को आता देख फायरिंग कर दी, जिसके बाद कुछ देर तक मुठभेड़ हुई। इस इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और आतंकियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – Crop: पीएम मोदी देश के किसानों को देंगे बड़ा तोहफा, फसलों की 109 किस्में करेंगे जारी
दोनों तरफ से फायरिंग
सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान को लेकर एक बयान भी जारी किया गया। जिसमें सेना की ओर से कहा गया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार को कोकरनम में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जेके पुलिस का संयुक्त अभियान शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन में दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। जिसमें दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
पिछले कुछ महीनों में आतंकवादी हमले बढ़े हैं
पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर इलाके में सेना और नागरिकों पर कई हमले हुए हैं। पिछले 80 दिनों में 11 आतंकी हमले हो चुके हैं। इस दौरान कई जवानों और नागरिकों की मौत भी हुई है। पिछले कुछ दिनों में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर कहा जा रहा है कि कश्मीर में अभी भी शांति नहीं है। इस बार आतंकी हमले जम्मू में भी हुए हैं। जिसे कश्मीर से ज्यादा सुरक्षित माना जाता है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community