बिहार (Bihar) के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर स्थित बाबा सिद्धेश्वर मंदिर (Baba Siddheshwar Temple) में भगदड़ (Stampede) मचने से सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने कहा कि हम हर चीज पर नजर रख रहे हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है। जिला प्रशासन भी मौजूद है।
जहानाबाद एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थीं, हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।’ जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि आज सुबह स्थिति नियंत्रण में है। श्रावणी सोमवारी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी।
यह भी पढ़ें – Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंदुओं ने हिंसा के खिलाफ किया प्रदर्शन, जानें मोहम्मद यूनुस ने क्या कहा
#WATCH | Bihar: Vikas Kumar, SDO Jehanabad says, "It is a sad incident…All the arrangements were tight, we are taking stock of the situation and then will further inform you about this…" https://t.co/yw6e4wzRiY pic.twitter.com/N7l6yyQrQE
— ANI (@ANI) August 12, 2024
भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत
श्रावण माह के चौथा सोमवार को सिद्धेश्वर मंदिर में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर में मची भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घटना जहानाबाद के पास बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर इलाके की है। मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच गई थी। यात्रा क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों और स्वयंसेवकों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
इस घटना में घायलों को जहानाबाद अस्पताल और मखदूमपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया है। इनमें से सात को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम पूरी लगन से काम कर रही है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मंदिर क्षेत्र में पहुंच गए हैं। वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि इस घटना से पहले हाजीपुर में भी एक हादसा हुआ था जिसमें 9 श्रद्धालु करंट लगने से जिंदा जल गए थे। गंगाजल लेने जा रहे शिवभक्तों का एक समूह डीजे के टेंशन तार की चपेट में आ गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया था। मृतकों और घायलों के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community