असम (Assam) के कोकराझार जिले (Kokrajhar District) के गोसाईगांव सब डिवीजन अंतर्कगत चुगांव में सोमवार (12 अगस्त) की सुबह सड़क हादसे (Road Accident) में पांच बोलबम कांवड़ तीर्थयात्रियों (Pilgrims) की मौत हो गई। हादसे (Accident) में एक व्यक्ति गंभीर चोट आई है। इन लोगों को एक वाहन ने चपेट में लिया। चार लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल (Hospital) ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
यह हादसा गोसाईगांव के कचुगांव महामाया मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ। यह लोग पूजा करने के बाद अपने बोलेरो पिकअप में चढ़ रहे थे। तभी एक ट्रक ठोकर मारने के बाद रफूचक्कर हो गया।सूचना मिलते ही गोसाईगांव सब-डिविजन के पुलिस अधिकारी हिरण कुमार डेका और कचुगांव पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को कोकराझार भेजा गया है। घायल को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें- Mohammad Yunus: सरकार बनते ही दर्जनों ‘गुनाह’ माफ! धुल गए लगे सारे आरोप
मृतकों की पहचान गोसाईगांव के 1 नंबर हाथीगड़ गांव के सुक्रम राय (20), जय राय (11), बप्पी घोष (21), वासुदेव राय (22), और नव घोष (26) के रूप में हुई है। घायल बिनन राय (22) को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community