Train Accident: रेलवे में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला! इटारसी में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन

ट्रेन इटारसी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर प्रवेश कर रही थी। इसी दौरान दो डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

216

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर एक बड़ा रेल हादसा (Railway Accident) टल गया। यहां एक पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के दो डिब्बे पटरी (Track) से उतर गए। जानकारी के अनुसार, मैसूर (Mysore) से रानी कमलापति (Rani Kamalapati) जा रही समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर ही रही थी कि तभी दो एसी कोच बी-1 और बी-2 पटरी से उतर गए।

अचानक लगे तेज झटके से यात्री घबरा गए। मामला सामने आते ही स्थानीय रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया। जल्द ही यात्रियों को डिब्बों से उतार लिया गया।

यह भी पढ़ें – Doctors Strike: OPD में डॉक्टर नहीं! अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़, दिल्ली और कोलकाता में ये है हाल

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी
यात्रियों का कहना है की यदि गति अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोच के पटरी से उतरने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे इसे तकनीकी खराबी मानकर मामले की जांच कर रहा है। घटना के बाद स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ समेत अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई।

आउटर पर रोकी गईं ट्रेनें
हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली समता एक्सप्रेस, जन शताब्दी समेत अन्य ट्रेनों को छोटे स्टेशनों और आउटर पर रोक दिया गया। रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना की विभागीय जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.