Delhi Traffic Advisory: लाल किले पर आज स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज सुबह 4 बजे से शुरू हुए प्रतिबंध सुबह 11 बजे तक रहेंगे। इसके चलते आठ मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया है।

1749

दिल्ली (Delhi) में मंगलवार (13 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम (Independence Day Program) की फुल ड्रेस रिहर्सल (Full Dress Rehearsal) हो रही है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की है। जिसके चलते आज सुबह 11 बजे तक दिल्ली में कई सड़कें बंद (Roads Closed) रहेंगी। इस दौरान लाल किले के आसपास यातायात (Traffic) पूरी तरह प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इस दौरान इन सड़कों से न गुजरने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राजधानी में आज कई सड़कें बंद रहेंगी और मार्गों पर केवल लेबल लगे वाहनों को ही जाने दिया जाएगा।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, राजधानी में मंगलवार (13 अगस्त) को कई सड़कें बंद रहेंगी और मार्गों पर केवल लेबल वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के मद्देनजर पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों को “धैर्य बनाए रखने”, यातायात नियमों का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें – Train Accident: रेलवे में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला! इटारसी में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन

सुबह 11 बजे तक बंद रहेंगे ये 8 मार्ग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज सुबह 4 बजे से शुरू हुए प्रतिबंध सुबह 11 बजे तक रहेंगे। इसके चलते आठ मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया है।

ये सड़कें शामिल हैं
1 – नेताजी सुभाष मार्ग
2 – लोथियन रोड
3 – एसपी मुखर्जी मार्ग
4 – चांदनी चौक रोड
5 – निषाद राज मार्ग
6 – एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड,
7 – राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
8 – आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.