Asaram Bapu: अपने ही गुरुकुल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दोषी आसाराम को लंबी बीमारी के चलते राजस्थान हाईकोर्ट ने इलाज के लिए सात दिन की पैरोल दी है। उन्हे जरूरी इलाज के लिए पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र ले जाया जाएगा। जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को 11 साल में यह पहली बार पैरोल मिली है।
बीमारी के कारण राहत
आसाराम ने हाल ही में सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया था। मेडिकल जांच के बाद उसे 10 अगस्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर एम्स के बाहर उसके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई।
Atrocities against Hindus in Bangladesh: शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों ने की यूएनएचआरसी से यह मांग
उपचार के लिए पैरोल
पैरोल की सुनवाई राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ. पुष्पेंद्र सिंह भाटी की बेंच में हुई। सुनवाई के बाद जज ने आसाराम को इलाज के लिए पुलिस हिरासत में सात दिन की पैरोल दी। यह आदेश दिया गया है कि आसाराम के इलाज का सारा खर्च आसाराम को ही उठाना होगा।