Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दो छात्रों के बीच हुई मारपीट (two students fight) के बाद धारा 144 लागू (Section 144 imposed) कर दी गई है। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया है, जिसे एमबी अस्पताल (MB Hospital) में भर्ती कराया गया है।
घटना के सुर्खियों में आने के बाद एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी मतभेद के चलते मारपीट हो गई।
&
★उदयपुर स्कूली बच्चों में चाकूबाजी का मामला
★जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौजूद हैं एमबी अस्पताल में
★कलेक्टर बोले घायल बच्चे का बेस्ट डॉक्टर्स की टीम कर रही है उपचार
★ बच्चे के जल्द रिकवर होने की है उम्मीद शहरवासी अफवाहों पर नहीं दे ध्यान pic.twitter.com/Vy7HDe0WZ2— Udaipur District Collector & Magistrate (@UdaipurDm) August 16, 2024
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं दुनिया के इन 6 सबसे सुंदर तोतों के बारे में
छात्र गंभीर रूप से घायल
इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र देवराज को उपचार के लिए एमबी अस्पताल पहुंचाया। हिंदू संगठन से जुड़े अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें- India-Israel: प्रधानमंत्री मोदी को इजराइल के प्रधानमंत्री ने किया फोन, जानें क्या हुई बात
स्थिति को शांत करने का प्रयास
घटना से गुस्साए एमबी अस्पताल में एकत्रित हुए कुछ युवा सदस्य अस्पताल परिसर से बाहर निकलकर चेतक चौराहे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने दुकानें बंद कर नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने बाजार बंद करा रहे युवाओं को समझाकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community