मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर करीब 20 करोड़ रुपये की कोकीन (Cocaine) जब्त की गई है। यह कोकीन ड्रग लिक्विड फॉर्म (Drug Liquid Form) में बरामद की गई है। मुंबई डीआरआई (Mumbai DRI) के अनुसार, पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या (Mumbai DRI) की एक महिला नागरिक के पास से यह ड्रग बरामद की गई है।
आरोपी महिला केन्या की राजधानी नैरोबी से मुंबई आई थी। शुक्रवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केन्या की एक महिला यात्री को 20 करोड़ रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि विदेशी महिला ने कथित तौर पर दो शैंपू और लोशन की बोतलों में लिक्विड फॉर्म में कोकीन ड्रग छिपाई थी।
यह भी पढ़ें – Kolkata Rape & Murder Case: पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से CBI ने की 33 घंटे तक पूछताछ, अभी शहर छोड़ने की इजाजत नहीं
खुफिया इनपुट के आधार पर मिली जानकारी
डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि तस्करी का यह नया तरीका है। बोतलों में भरा लिक्विड कोकीन बिल्कुल शैंपू और लोशन जैसा दिख रहा था, जिससे इसका पता लगाना काफी मुश्किल था। मुंबई डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि खुफिया इनपुट के आधार पर नैरोबी से आ रही विदेशी महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोककर उसकी तलाशी ली गई।
मामले में आगे की कार्रवाई जारी है
शैंपू और लोशन की बोतलों से कुल 1,983 ग्राम कोकीन लिक्विड बरामद किया गया। जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि लिक्विड कोकीन था। इसकी अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community