पुलिस प्रशासन (Police Administration) के लिए 23 अगस्त से शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) को नकल विहीन एवं सुरक्षित ठंग को सकुशल सम्पन्न कराने की एक बड़ी चुनौती है। उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) का कड़ा निर्देश है कि कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कानपुर महानगर (Kanpur Metropolitan) में कुल 69 परीक्षा केद्रों (Examination Centers) बनाए गये और लगभग ढाई लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था हरिश्चन्द्र का कहना है कि 23 अगस्त शुरू होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कड़ा निर्देश जारी किया गया। परीक्षा के मद्देनजर पहले से और कड़ी सुरक्षा में परीक्षा कराने के लिए तीन लेयर की योजना तैयार की गई है। यह परीक्षा 31 अगस्त को समाप्त होगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को 15 मिनट के पहले परीक्षा केन्द्र के अन्दर पहुंच जाना है।
यह भी पढ़ें – Jharkhand Politics: भाजपा में आज शामिल हो सकते हैं JMM नेता सोरेन! कई विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पुलिस भर्ती परीक्षा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता के बावजूद पेपर आउट होने की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर इसे पुन: कराने की तैयारी तेज कर दी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community