Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कीड़ा, यात्रियों ने किया हंगामा

यह देख यात्री भड़क उठा और आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

171

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) में यात्रियों (passengers) को किस कदर घटिया भोजन (poor quality food) परोसा जा रहा है, इसकी एक बानगी 18 अगस्त (रविवार) को फिर सामने आई। भोपाल से दिल्ली (Bhopal to Delhi) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) में एक यात्री को परोसे गए उपमा में इल्ली (एक प्रकार का कीट) निकली।

यह देख यात्री भड़क उठा और आसपास बैठे अन्य यात्रियों ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, शिकायत मिलने पर ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने तुरंत यात्री को दूसरा खाना उपलब्ध कराया। वहीं इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कैटरिंग ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें- Police Recruitment Exam: कानपुर में कड़ी निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, 69 परीक्षा केंद्र तैयार

रेलवे से शिकायत किया
रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री अभय सिंह सेंगर सी-4 कोच में भोपाल से रविवार सुबह सवार हुए थे। ट्रेन के झांसी रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद सुबह करीब नौ बजे अन्य यात्रियों के साथ उन्हें भी खाना परोसा गया। उन्होंने उपमा ऑर्डर किया था लेकिन जैसे ही उन्होंने डिस्पोजल पैकेट का रैपर हटाया तो उन्हें उपमा के ऊपर इल्ली नजर आई। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत रेलवे से की, जिसके बाद रेलवे ने उनका खाना बदलकर देने को कहा।

यह भी पढ़ें- Mumbai: मानखुर्द में रिक्शा चालकों की गुंडागर्दी के खिलाफ उतरी मनसे, कुछ दिन पहले एक यात्री पर हुआ था हमला

भोजन उपलब्ध नहीं कराया
सेंगर ने बताया कि वे 9:40 बजे ग्वालियर स्टेशन पर उतर गए लेकिन तब तक उन्हे दूसरा भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि रेलवे का रवैया भी इस मामले में बहुत खराब था। अधिकारियों ने किसी प्रकार की कोई शिकायत उनसे नहीं ली। उन्होंने ही जोर देकर उनके शिकायत रजिस्टर में लिखा कि ऐसी लापरवाही लगातार सामने आ रही हैं। रेलवे वेंडर चेंज क्यों नहीं करता। अन्य यात्रियों ने टीटी से कहा कि रेल मंत्री और अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

यह भी पढ़ें- Sion Hospital: महिला डॉक्टर पर एक गिरोह ने किया हमला! मुंबई के सायन अस्पताल का है मामला

वेंडर पर सख्त कार्रवाई
आईआरसीसीटी के रीजनल मैनेजर आर भट्‌टाचार्य ने कहा कि यात्री को दूसरा फूड पैकेट दिया गया है। इस मामले में जांच करके निश्चित ही वेंडर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। वहीं, आईआरसीटीसी के कैटरिंग मैनेजर बीएस कौशल ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने वाले ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत

खाने की गुणवत्ता पर सवाल
गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन में खाने की गुणवत्ता को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। इससे पहले 18 जून को भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली इसी प्रीमियम ट्रेन में एक यात्री के खाने में कॉकरोच निकला था। उस घटना के सुर्खियों में आने के बाद आईआरसीटीसी ने यात्री से माफी भी मांगी थी। इसी तरह ट्रेन में घटिया भोजन या पेय पदार्थ परोसे जाने के अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.