Maharashtra: नासिक में ATS की बड़ी कार्रवाई, 3 बांग्लादेशी संदिग्ध गिरफ्तार

नासिक से तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया है। एंटी-टेररिज्म स्क्वाड ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में एटीएस ने तलाशी अभियान चलाया।

410

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) से एक बड़ी खबर सामने आई है। नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके (Pathardi Phata Area) में एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (Anti-Terrorism Squad) ने बड़ी कार्रवाई (Action) की है। एंटी-टेररिज्म स्क्वाड टीम ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध बांग्लादेशी (Bangladeshi) हैं। नासिक के पाथर्डी फाटा इलाके में एटीएस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

आरोप है कि वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ और पट्टे पर पाथर्डी गांव में रहने लगा। इसमें बांग्लादेशी इसाम शगोर मोहम्मद अब्दुल हसुने माणिक (28), मुस्मात शपला खातून (26), इति खानम मोहम्मद शेख (27, सभी निवासी काजी मंजिल, पाथर्डी गांव) के साथ उन्हें मुहैया कराने वाला संदिग्ध गोरक्षनाथ विष्णु जाधव (32) शामिल हैं। उनके रहने के लिए अत्यधिक सहायता के साथ केली को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – Kolkata Rape & Murder Case: स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर आज से डॉक्टर शुरू करेंगे मुफ्त OPD, हड़ताल जारी

शहर में अवैध निवास
एंटी-टेररिज्म स्क्वाड नासिक यूनिट की सहायक पुलिस निरीक्षक योगिता पांडुरंग जाधव की शिकायत के आधार पर इंदिरानगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच इंदिरानगर पुलिस कर रही है। पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है.

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
बता दें कि 2 अगस्त को भी खबर आई थी कि पिंपरी-चिंचवाड़ में चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेशी नागरिक देश में रहने की वैध अनुमति के बिना पिंपरी-चिंचवाड़ शहर में रह रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.