भारत में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्यौहार हिंदू (Hinduism) धर्म के सबसे बड़े त्यौहारों (Festivals) में से एक है। इसे पूरे देश में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें (Sisters) अपने भाइयों (Brothers) को राखी बांधती हैं। इस दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक खास पहल देखने को मिली। जहां मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) ने सेना के जवानों को राखी बांधी।
सोमवार (19 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में एलओसी (LoC) के पास सोनी गांव में महिलाओं ने सेना के जवानों को राखी बांधी। इस दौरान महिलाओं ने इन जवानों को अपना भाई बताया। साथ ही सीमाओं की रक्षा करने के लिए उनके प्रति आभार भी जताया।
यह भी पढ़ें – Bihar: आगामी त्योहारों को देखते हुए बिहार में खाद्य विभाग एक्शन में, मुजफ्फरपुर में कई दुकानों में की गई छापेमारी
#WATCH | On the festival of 'Raksha Bandhan', locals tie 'Rakhi' and offer sweets to Army personnel in Soni village along LoC in the Uri sector of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/FH6MO8Lj2E
— ANI (@ANI) August 19, 2024
देश की रक्षा में तैनात भारतीय सेना के इन जवानों के साथ राखी का त्यौहार मनाते हुए इन बहनों ने कहा कि हमें भी गर्व महसूस हो रहा है कि हमें यह अवसर मिला और आज हम सभी ने इन जवानों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। साथ ही हमने इन जवानों से वादा लिया कि वे हमेशा हमारी इसी तरह रक्षा करते रहें और हम यह भी वादा करते हैं कि हम उन्हें कभी अपने घर की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
भगवान कृष्ण ने दी थी राखी मनाने की सलाह
महाभारत में भी इस बात का उल्लेख है कि जब युधिष्ठिर ने भगवान कृष्ण से पूछा कि मैं सभी संकटों को कैसे पार कर सकता हूं। तब भगवान कृष्ण ने उनकी और उनकी सेना की रक्षा के लिए राखी का त्योहार मनाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि राखी के इस रेशमी धागे में वो शक्ति है जिससे आप हर विपत्ति से मुक्ति पा सकते हैं। इस समय द्रौपदी द्वारा कृष्ण को और कुंती द्वारा अभिमन्यु को राखी बांधने के कई प्रसंग मिलते हैं।
राखी बांधने का सही तरीका
राखी बांधने के लिए सबसे पहले एक थाली में रोली, अक्षत, मिठाई और राखी रख लें। अब सबसे पहले अपने भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधें। इस हाथ पर राखी बांधना शुभ शगुन माना जाता है। फिर उसे मिठाई खिलाएं। फिर अपने भाई की आरती उतारें और उसकी सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस दौरान भाइयों को अपनी बहनों के पैर छूने चाहिए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community