Maharashtra: मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे उतरेंगे चुनावी मैदान में, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

मुंबई के पूर्व कमिश्नर संजय पांडे ने नासिक में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनहित पार्टी से लड़ने की घोषना की है।

127

महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की हवा बहने लगी है। सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने विधानसभा के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है और कई दिग्गज नेताओं (Leaders) ने दावे-प्रतिदावे करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस कमिश्नर (Former Police Commissioner) ने विधानसभा के मैदान में कदम रख दिया है। संजय पांडे (Sanjay Pandey) ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

चुनावी मैदान में संजय पांडे
इस बारे में विस्तृत जानकारी यह है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने विधानसभा चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान किया है। संजय पांडे ने कहा है कि वह राष्ट्रीय जनहित पार्टी के जरिए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पार्टी के चार उम्मीदवारों का भी ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi: क्या राहुल गांधी को होगी 2 साल की जेल? स्वातंत्र्यवीर सावरकर मानहानि केस में होगी सुनवाई

नासिक से बड़ा ऐलान
उन्होंने बताया, “हम धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के हैं। हम आगामी विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ जाने के बारे में भी चर्चा शुरू करेंगे। हमारे उम्मीदवार राज्य में अलग-अलग जगहों पर खड़े होंगे। हम 10 अन्य उम्मीदवार भी मैदान में उतारेंगे। कुछ दिन पहले संजय पांडे ने वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव प्रचार शुरू किया है। इसलिए संजय पांडे ने भी संकेत दिया था कि उन्होंने विधानसभा के लिए इस निर्वाचन क्षेत्र को चुना है। अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे वर्सोवा से चुनाव लड़ेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.