कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमितों वाला राज्य महाराष्ट्र बना हुआ है। इसके कारण स्वास्थ्य उपचार के संसाधन कम पड़ने लगे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई बढ़ाने का आग्रह किया था। जो अब पूरी हो रही है।
महाराष्ट्र के नागपुर और नासिक में रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को पहुंच गई। इस सूचना के पहुंचने के चंद घंटे में ही एक अच्छी खबर ये भी मिली की केंद्र सरकार कोरोना की संजीवनी मानी जानेवाली रेमडेसिविर इंजेक्शन की सबसे अधिक खेप महाराष्ट्र को आबंटित की है।
ये भी पढ़ें – बड़ा कदम! अब इन पर नहीं लगेगा कस्टम और हेल्थ सेस
इसे मराठी में पढ़ें – अखेर केंद्र आले धावून! रेमडेसिवीरचा राज्याला जादा पुरवठा!
केंद्र सरकार ने कुल 16 लाख रेमडसिविर के वायल में से 4,35,000 वायल महाराष्ट्र को दिया है। जो कुल संख्या का 34 प्रतिशत है।
As promised by GoI, Maharashtra receives highest share compared to other States!
In the increased production of 5 lakh #Remdesivir, Maharashtra receives highest allotment of 1,65,800, around 34%
Thus total 4,35,000 Remdesivir out of 16 lakh and this for just 10 days! pic.twitter.com/xreHmCvC3h
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 24, 2021
केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में वितरित की गई रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप की सूची जारी है। इसके बाद गुजरात को 1,65,000, उत्तर प्रदेश को 1,61,000, दिल्ली को 72,000, कर्नाटक को 1,22,000 इंजेक्शन दिये गए हैं।
Join Our WhatsApp Community