कोलकाता (Kolkata) की एक अदालत (Court) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सरकारी आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर बलात्कार और हत्या (Murder) मामले के मुख्य आरोपी संजय राय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है क्योंकि आरोपी पर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप है, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी।
बता दें कि मामले की जांच सीबीआई (CBI) कर रही है और संजय राय (Sanjay Rai) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजने का आदेश दिया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, जिसमें कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) और केंद्रीय बल (Central Force) की बड़ी टुकड़ी तैनात थी। मामले की जांच और सुनवाई आगे की प्रक्रिया के अनुसार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें – Tripura floods: मृतकों की संख्या पहुंची 22, राहत शिविरों में पहुंचें 65000 से अधिक लोगों
आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के आरोपी संजय रॉय को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है। फिलहाल उसे सहमति के लिए सियालदह कोर्ट ले जाया जा रहा है। संजय रॉय ने पहले ही अपना अपराध कबूल कर लिया है। आमतौर पर आरोपी जमानत के लिए या हिरासत से बचने के लिए कोर्ट में आवेदन करते हैं और वकील की मदद से बहस करते हैं। हालांकि, इस मामले में आरोपी ने खुद ही अपराध स्वीकार कर लिया है। ऐसे में इन चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आरोपी संजय रॉय को फांसी की सजा देने की मांग
सीबीआई जांच में पता चला है कि उसका स्वभाव जानवरों जैसा है और वह अश्लील फिल्मों और शराब का भी आदी है। बता दें कि आज संजय रॉय की सियालदह कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान लोगों ने कोर्ट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपी संजय रॉय को फांसी की सजा देने की मांग की।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community