Ukraine-Russia: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले राष्ट्रपति जेलेंस्की, यूक्रेन-रूस युद्ध को सुलझाने में भारत निभा सकता है अहम भूमिका

रूस और जापान के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है। इस बीच युद्ध को रोकने के कई प्रयास किए गए लेकिन यह युद्ध जारी है और यह कब रुकेगा यह कहा नहीं जा सकता।

121

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने शुक्रवार (23 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की यात्रा (Visit) के बाद कहा है कि भारत (India), यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध समाप्त कराने के वैश्विक कूटनीतिक प्रयासों में एक ‘महत्वपूर्ण’ भूमिका निभा सकता है।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं। यूक्रेन की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां द्विपक्षीय वार्ता के दौरान जेलेंस्की को भारत यात्रा का निमंत्रण दिया, जिसके बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारतीय मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा, ‘मोदी की यात्रा ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि भारत को यूक्रेन का साथ देने की जरूरत है, न कि अमेरिका और रूस के बीच संतुलन साधने की।

यह भी पढ़ें – Shikhar Dhawan: क्रिकेट के मैदान पर अब नहीं दिखेंगे ‘गब्बर’, टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने लिया संन्यास

पीएम मोदी की यूक्रेन की लगभग नौ घंटे की यात्रा, 1991 में यूक्रेन की स्वतंत्रता के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। यह यात्रा, जुलाई में मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के छह सप्ताह बाद हुई है।

यह अच्छा होगा यदि हमारी अगली बैठक भारत में हो
जेलेंस्की ने कहा, ‘जब आप रणनीतिक साझेदारी, कुछ बातचीत शुरू करते हैं, तो आपको समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि फिर से मुलाकात करना अच्छा रहेगा, और अगर हमारी बैठक भारत में होगी, तो मुझे खुशी होगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी जरूरत है कि आपका देश हमारे पक्ष में रहे।

पुतिन शांति नहीं चाहते हैं: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन के मुकाबले शांति के ज्यादा समर्थक हैं। समस्या यह है कि पुतिन (शांति) नहीं चाहते।”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.