Kanpur: पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करना पड़ा महंगा, अभ्यर्थी पर केस दर्ज

बजरिया थाना क्षेत्र में स्थित हरसहाय डिग्री कालेज बजरिया में एक परीक्षार्थी पवन चौधरी पुत्र हरि चौधरी निवासी आशा नगर कालोनी जयसिंहपुरा मथुरा ने अपने प्रवेश पत्र के पीछे कुछ फॉर्मूले व अन्य लिखा हुआ पाया गया।

111

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) आरक्षी भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) के दूसरे दिन शनिवार (24 अगस्त) को कानपुर नगर जनपद (Kanpur Nagar District) में कुल 37,894 परीक्षार्थी (Candidates) शामिल हुए। जबकि कुल 51600 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठना था लेकिन 13 हजार 706 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। पहली पाली की परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करने के मामले में एक अभ्यार्थी के खिलाफ बजरिया थाने (Bajaria Police Station) में मुकदमा दर्ज (Case Registered) करके विधिक कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि उप्र पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन के प्रथम पाली में 25,800 अभ्यर्थियों को शामिल होना था लेकिन 18,804 ने परीक्षा दी और द्वितीय पाली में 25,800 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 19,090 अभ्यर्थी शामिल हुए। इस तरह कुल 37,894 परीक्षार्थी परीक्षा में पहुंचे। हालांकि 13,706 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें – Kolkata: आरजी कर मेडिकल कॉलेज वित्तीय अनियमितता मामला, सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, संदीप घोष पर गिर सकती है गाज

कानपुर नगर में 69 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल व त्रुटिहीन सम्पन्न कराने के लिए जनपदीय नोडल अधिकारी, 1 सहायक नोडल अधिकारी, 4 जोन नोडल अधिकारी, 4 जोन सहायक नोडल अधिकारी, 10 राजपत्रित सेक्टर पुलिस अधिकारी, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र, 69 प्रभारी परीक्षा केन्द्र कंट्रोल रूम बनाये गए है। त्रुटि विहीन परीक्षा कराये जाने हेतु परीक्षा कराने की जिम्मेदारी 5 पुलिस उपायुक्त, 5 अपर पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त, 59 निरीक्षक, 298 उप निरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, 760 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 329 महिला मुख्य आरक्षी व महिला आरक्षी सहित कुल 1466 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों के द्वारा लगातार व सघन मॉनिटरिंग की गयी। पुलिस अधिकारियों एवं फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सभी केंद्रों पर भ्रमणशील रहे।

उन्होंने बताया कि बजरिया थाना क्षेत्र में स्थित हरसहाय डिग्री कालेज बजरिया में एक परीक्षार्थी पवन चौधरी पुत्र हरि चौधरी निवासी आशा नगर कालोनी जयसिंहपुरा मथुरा ने अपने प्रवेश पत्र के पीछे कुछ फॉर्मूले व अन्य लिखा हुआ पाया गया। इस मामले में परीक्षा केन्द्र प्रभारी डॉ.अमर श्रीवास्तव की तहरीर पर परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने का मामला बजरिया थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की गई।

देखें यह वीडियो –

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.