Nepal Landslide: भूस्खलन से तीन घर क्षतिग्रस्त, 10 लोगों की मौत, 6 शव बरामद

भूस्खलन की चपेट में शैलुंग के वार्ड नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला अंधेरी नदी का कंक्रीट पुल भी बह गया है। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह 3:35 बजे जिला पुलिस कार्यालय में सूचना मिली कि भूस्खलन से गांव के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है।

122

नेपाल (Nepal) के रामेछाप जिले (Ramechhap District) के शैलुंग में रविवार (25 अगस्त) सुबह हुए भूस्खलन (Landslide) में तीन घरों के चपेट में आने से उन घरों में रहने वाले सभी 10 लोगों की मौत (Deaths) हो गई है। हालांकि राहत और बचाव कार्य (Relief and Rescue Operations) में लगे सुरक्षाबलों (Security Forces) ने अब तक 6 शव ही बरामद किया है। मलबा हटाने का काम चल रहा है।

जिला पुलिस कार्यालय रामेछाप के सूचना अधिकारी कौशल न्यौपाने के अनुसार अब तक जिनका शव बरामद किया जा चुका है उनकी पहचान 57 वर्षीया उर्मिला पहाड़ी, 30 वर्षीय संदीप पहाड़ी, 11 वर्षीय संतोष पहाड़ी, 14 वर्षीय विज्ञान पहाड़ी, 30 वर्षीय चंडिका श्रेष्ठ और उनके 18 महीने के बेटे आयुष श्रेष्ठ के रूप में हु़ई है।

यह भी पढ़ें – Delhi Municipal Corporation: मुखर्जी नगर के कोचिंग और सेल्फ स्टडी सेंटरों पर गिरी दिल्ली नगर निगम गाज, अवैध ठिकाने हुए सील

जिला पुलिस कार्यालय के अलावा घटनास्थल के पास रहे टोकरपुर और दोरम्बा से पुलिस तथा सेना को खोज और बचाव के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।

भूस्खलन के कारण गांव के कुछ घर क्षतिग्रस्त
इस भूस्खलन की चपेट में शैलुंग के वार्ड नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाला अंधेरी नदी का कंक्रीट पुल भी बह गया है। पुलिस के मुताबिक, आज सुबह 3:35 बजे जिला पुलिस कार्यालय में सूचना मिली कि भूस्खलन से गांव के कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले टोकरपुर और दोरम्बा से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी थी। लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में देर हो गई क्योंकि रास्ते में अंधेरी नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.