सारे देश में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) की धूम है। दुनियाभर में फैले भगवान कृष्ण (Lord Krishna) के अनुयायी सुबह से उनके जन्मोत्सव (Birth Anniversary) की तैयारी में जुटे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने एक्स हैंडल पर देशवासियों को इस पावन त्योहार की बधाई दी है।
राष्ट्रपति मुर्मू ने लिखा है, ” जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देती हूं। यह त्योहार हमें भगवान श्री कृष्ण के दिव्य आदर्शों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करता है। आइए इस अवसर पर, हम भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा देश की प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य करने का संकल्प लें।”
यह भी पढ़ें – India-Singapore: सिंगापुर में आज मंत्री स्तरीय बैठक, ISMR मीटिंग के लिए जाएगी पीएम मोदी की टीम
आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, ”आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!” भारतीय जनता पार्टी ने लिखा है, ” समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।। श्रद्धा, भक्ति एवं आनंद के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्रीकृष्ण जी की कृपा सभी पर बनी रहे, जीवन में सुख-समृद्धि, संपन्नता की उत्तरोत्तर वृद्धि हो, यही प्रार्थना है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community