बिहार (Bihar) में गया जिले (Gaya District) के बंधुआ-मानपुर (Bandhua-Manpur) से होकर गुजरने वाली डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर रेल लाइन (Dedicated Front Corridor Rail Line) से क्रास कर रही मालगाड़ी (Goods Train) मानपुर के रसलपुर गुमटी के निकट सोमवार को बेपटरी (Derailment) हो गईं, जिसमें 12 बोगियां एक साथ पटरी से नीचे उतर गईं। मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। इस घटना से रेलवे गुमटी के दोनों तरफ यातायात बाधित है।
घटना की सूचना पर रेलवे कर्मी मौके पर पहुंच रहे हैं। मालगाड़ी में कोयला लदा है, जो झारखंड से बाढ़ जा रहा था। खास बात यह कि डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के तहत हाल में ही पटरी बिछाई गई थी। संचालन भी तीन माह पूर्व शुरू हुआ था। हादसा क्यों और कैसे हुआ इस बाबत अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 जैसा हमला, देखें ड्रोन हमले का वीडियो
ग्रामीणों का कहना है कि बारिश की वजह से पटरी के धंसने से यह हादसा हुआ है। डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर रेल लाइन से केवल गुड्स ट्रेन का संचालन होता है। वह भी केवल कोयला ले जाया जाता है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community