बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले (Begusarai District) में बुधवार (28 अगस्त) को एनआईए (NIA) ने छापेमारी (Raid) कर एक नक्सली कमांडर (Naxalite Commander) सहित परिवार के पांच को हिरासत (Custody) में लिया है। एनआईए की टीम ने छापेमारी तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेयाय ओपी के पाली गांव में की है।
एनआईए की टीम सुबह-सुबह बेगूसराय के तेयार थाना क्षेत्र अंतर्गत पालीगांव पहुंची और छापेमारी की। टीम ने बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बिहारी पासवान नक्सली कमांडर है। टीम बिहारी पासवान के अलावा उसकी पत्नी और तीन बच्चों को भी साथ ले गई है। फिलहाल, हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Bangla Bandh: बांग्ला बंद के बीच इस भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, वीडियो किया पोस्ट
पासवान व अन्य के घर पर छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, बिहारी पासवान जोनल एरिया कमांडर है, जिसका संबंध दक्षिण भारत के नक्सलियों से है। टीम अलापुर और पकथौल में भी छापेमारी कर रही है। एनआईए की टीम पूर्व जिला पार्षद जनार्दन यादव, नक्सली अवधेश पासवान समेत अन्य के घर पर छापेमारी कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community