भारतीय वायु सेना ने चंबा जिले के जोशी मठ सेक्टर के सुमना क्षेत्र स्थित हिमस्खलन स्थल पर बचाव अभियान चलाया। इस दौरान घटनास्थल से 11 लोगों के शव बरामद किए गए, जबकि 384 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदोरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “384 लोग वहां सुरक्षित पाए गए। 11 शव बरामद किए गए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।”
Uttarakhand: IAF carried out rescue operation at the site of avalanche, in Sumna area of Joshimath Sector in Chamoli district, today
"384 people have been found safe there. 11 bodies have been recovered and sent for postmortem," said Chamoli District Magistrate Swati Bhadoria pic.twitter.com/Mp25vSNA4c
— ANI (@ANI) April 25, 2021
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्रः 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त टीका!
23 अप्रैल को टूटा था ग्लेशियर
बता दें कि 23 अप्रैल को उत्तराखंड के जोशी मठ में ग्लेशियर टूटने की घटना घटी थी। यह घटना चमोली जिले में घटी थी। जहां ये घटना हुई थी, वहां आबादी नहीं है लेकिन वहां बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन और भारत तिब्बत सीमा पुलिस का पोस्ट है। यह स्थान भारत चीन सीमा के पास स्थित है। घटनास्थल पर सेना का दल पहुंचने का प्रयास कर रहा था। बारिश के कारण ऋषिगंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण लगातार बर्फबारी के कारण ये घटना होने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ेंः मात्र 3 हफ्ते में कोरोना कंट्रोल! कैसे, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
फरवरी में भी घटी थी ऐसी घटना
7 फरवरी 2021 को भी चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना हुई थी। तब 77 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग तभी से लापता हैं। इस घटना के बाद आई बाढ़ में ऋषिगंगा और धोलीगान नदियों में जलस्तर बढ़ गया था। इसके कारण ऋषिगंगा हाइड्रो परियोजना और तपोवन विष्णूगढ़ हाइड्रो परियोजना को बहुत क्षति पहुंची थी। इन परियोजनाओं में कार्य कर रहे कर्मचारी जीवित ही जमीन में समा गए थे।