उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) में थाना बिछवां (Police Station Bichhwan) के विरायमपुर गांव (Virayampur Village) में स्थित दो मंजिला मकान (Two-Storey House) का अगला हिस्सा गुरुवार (29 अगस्त) सुबह ढह गया। इस घटना में मलबे (Collapse) में दबकर तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक ही परिवार की तीन बहुओं की मौत (Death) से गांव में पक्का दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया है।
ग्राम विरायमपुर निवासी कौशलेंद्र सिंह ने 15 साल पहले पक्का दो मंजिला मकान बनवाया था। इस मकान में वह अपनी पत्नी, चार बेटों, चार बहुओं और आठ पोते-पोतियों के साथ रहते थे।
तीन महिला की मौत
सुबह करीब आठ बजे अचानक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर गिर गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मकान के पिछले हिस्से में मौजूद तीनों बेटों को मलबा हटाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जबकि जब तक कौशलेंद्र की पुत्रवधुओं नीलम, प्रीति और अनुपम को मलबे से बाहर निकाला गया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। बता दें कि घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है। हादसे में कौशलेंद्र की पुत्रवधू नीलम (32) पत्नी सुनील, प्रीति (28) पत्नी संजीव और अनुपम (25) पत्नी रजनेश की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – Smriti Irani: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने की राहुल गांधी की जमकर तारीफ, राजनीतिक गलियारों में उठ रहे सवाल?
15-16 साल पुराना है मकान
डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया, मकान 15-16 साल पुराना था, भारी बारिश के कारण इसका एक पिलर गिर गया, जिससे इसकी छत गिर गई। हादसे में जान गंवाने वाली तीनों महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं।
बिछवां और भोगांव थानों से पहुंची पुलिस
हादसे के बाद घर में चीख-पुकार मच गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बिछवां और भोगांव थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर नीलम, प्रीति और अनुपम के शवों को बाहर निकाला गया। साथ ही पंचनामा तैयार कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community