Chattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) की बीजापुर पुलिस (Bijapur Police) ने 24 लाख रुपये के इनामी (reward of Rs 24 lakh) नक्सली कमांडर (Naxalite commander) विकास (Vikas) उर्फ सैनू मुंशी जेट्टी पिड़ीमाला (Sainnu Munshi Jetty Pidimala) को इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र (Indravati National Park area) से बीमार हालत में गिरफ्तार किया है ।
उस पर छत्तीसगढ़ में 8 लाख और महाराष्ट्र में 16 लाख रुपये का इनाम है। दक्षिण गढ़चिरोली डिवीजन के अहेरी दलम के डिविनजल कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय विकास छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तेलंगाना में 35 से अधिक व नक्सल घटनाओं का आरोपित है ।
यह भी पढ़ें- Stock Market: 82,637 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स, वहीं 25,257 के नए शिखर पर पहुंचा निफ्टी
नक्सल घटनाओं की रणनीति तैयार
बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव की गुरुवार देरशाम दी गई दी गई सूचना में कहा गया है कि नक्सली कमांडर विकास वर्तमान में महाराष्ट्र के गढ़चिरोली अहेरी दलम में डीवीसीएम था। लंबे समय से उसकी तलाश थी। उसने छत्तीसगढ़ के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र को अपना बेस कैंप बना रखा था और वहीं से वह नक्सल घटनाओं की रणनीति तैयार करता था।
यह भी पढ़ें- NIA Raid: एनआईए ने चार नक्सल प्रभावित राज्यों में छापेमारी, जानें पूरा प्रकरण
जंगल में सर्चिंग अभियान पर भेजा
यादव ने बताया कि यह सूचना मिली थी कि नक्सल कमांडर विकास की नेशनल पार्क क्षेत्र में उपस्थिति है। यहां वह नेशनल पार्क एरिया कमेटी के डीवीसीएम दिलीप बेंड़जा के संपर्क में था। जंगल में विकास का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद बेंड़जा ने उसे पैसा व सहयोगी देकर जगदलपुर उपचार के लिए भेजने का इंतजाम किया था।अन्य नक्सली उसे जंगल के रास्ते भटपल्ली ला रहे थे। वहां से उसे चार पहिया वाहन से जगदलपुर में किसी निजी अस्पताल में भेजने की तैयारी थी। इस सूचना पर थाना फरसेगढ़ व छसबल 13/ई वाहिनी की एक संयुक्त टीम को भटपल्ली के जंगल में सर्चिंग अभियान पर भेजा गया था।
यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: फर्रुखाबाद में नाबालिग किशोरियों की कथित आत्महत्या, दो लोगों पर मामला दर्ज
क्या हुआ बरामद?
टीम को नाला के पास एक पगडंडी रास्ते में कुछ व्यक्ति दिखाई दिए। टीम के आवाज लगाते ही वह बीमार व्यक्ति को छोड़कर भाग गये। उसके पास से 80 हजार रुपये नकद, नक्सली वर्दी, नक्सली साहित्य, पंफलेट, नोटबुक व दवाइयां मिली है। गंभीर स्थिति में नक्सली का उपचार कराया गया। उसकी पहचान नक्सली नेता विकास के रूप में हुई है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community