बिहार चुनावः छोटे दलों के साथ चल शिवसेना बजाएगी तुतारी

शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बिहार के कई दलों ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छ जताई है। हम दो-तीन दिन में बिहार जाकर इस बारे में उनसे चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे।

158

महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाकर सरकार बनाने के बाद अब शिवसेना बिहार में भी एनसीपी के साथ मिलकर चुनावी अखाड़े में किस्मत आजमाने जा रही है। इस खबर पर मुहर लगाते हुए शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बिहार के कई छोटे दलों ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छ जताई है। हम दो-तीन दिन में बिहार जाकर इस बारे में उनसे चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी भी शिवसेना और एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार है।

इससे पहले भी प्रयोग कर चुकी है शिवसेना
प्रयोग की धरती कहे जानेवाले बिहार में पिछले चुनाव में भी शिवसेना यह प्रयोग कर चुकी है लेकिन उसमें उसे कोई सफलता नहीं मिली थी। हालांकि सभी सीटों पर मिलाकर उसे दो लाख से ज्यादा वोट प्राप्त हुए थे, लेकिन ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। अब एक बार फिर उसने बिहार विधानसभा में करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस बार नया यह है कि वह एनसीपी के साथ ही बिहार की कुछ अन्य पार्टियों के साथ मिलकर चुनावी जंग में उतरेगी। हालांकि महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में शामिल कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है।

एनसीपी ने लगाई मुहर
एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने इस खबर पर मुहर लगाई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में निर्णय लेने के लिए शिवेसेना के कार्याध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बैठक हुई थी। बैठक में बिहार चुनाव मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया।

एनसीपी की सीटों की संख्या तय नहीं
बताया जा रहा है कि शिवसेना जहां 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, वहीं एनसीपी कितने सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, इस बारे में तय होना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें : बिहार चुनावः छोटे दलों के साथ चल शिवसेना बजाएगी तुतारी

शिवसेना के 22 स्टार प्रचारक
शिवसेना ने इसके लिए 22 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की है। उनमें सुभाष देसाई, संजय राउत,अनिल देसाई ,विनायक राउत,अऱविंद सावंत, प्रियंका चतुर्वेदी, राहुल शेवाले आदि के नाम शामिल हैं।

उद्धव और आदित्य भी करेंगे प्रचार
पार्टी कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी बिहार जाकर चुनावी सभा को संबोधित करेंग। उनके आलावा युवा शिवसेना अध्यक्ष और महारष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे भी चुनाव प्रचार करने बिहार जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेताओं को शिवसेना विशेष रुप से टिकट देगी।

शरद पवार मुख्य प्रचारक
शिवेसेना ने जहां 22 स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की है, वहीं एनसीपी ने 40 स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान किया है। शरद पवार इस पूरे चुनाव के दौरान प्रचार करेंगे। इनके आलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे, सुप्रिया सुले और फौजिया खान के नाम भी एनसीपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.