उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) रविवार (1 सितंबर) दोपहर में वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। पुलिस लाइन (Police Line) स्थित हेलीपैड पर भाजपा (BJP) के पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों (Public Representatives) और प्रशासनिक अफसरों (Administrative Officers) ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री बाबा काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए मंदिर रवाना हो गए। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित पं.दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित भाजयुमो के कार्यशाला में भाग लेंगे।
भाजयुमो के 1200 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी भाग लेंगे। कार्यशाला को संबोधित करने के बाद करीब मुख्यमंत्री 3.15 बजे चंदौली के लिए रवाना होंगे। वहां बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव में शामिल होंगे और शाम पांच बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Air Force: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने वायुसेना उप प्रमुख का पदभार संभाला
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन किए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। एक दिवसीय दौरे पर शहर में आए मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भगृह में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद बाबा का अभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने देश प्रदेश में सुख शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु मुख्यमंत्री को देखकर हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। मुख्यमंत्री ने भी शिवभक्तों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में भी कड़ी सुरक्षा के बीच हाजिरी लगाई। मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री बड़ालालपुर स्थित टीएफसी में आयोजित भाजयुमो के कार्यशाला में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community