Kedarnath Dham: भारी बारिश के कारण 2 सितंबर को श्रीकेदारनाथ धाम मार्ग गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते कई श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम रेस्कयू में जुटी हुई है।
BJP membership drive: बीजेपी ने अपना सदस्यता अभियान शुरू किया ,आखिर पार्टी को क्यों पड़ी इसकी जरूरत
स्लाइडिंग जोन में फंसे श्रद्धालु
दरअसल, 2 सितंबर को बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकेदारनाथ बाबा का दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच भारी बारिश के चलते श्रीकेदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य बने स्लाइडिंग जोन में फंसे पाया गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सोनप्रयाग में लगभग एक हजार यात्रियों को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली।