Railways: त्याेहारी मौसम में राहत की बात, बिहार से दिल्ली और पंजाब के बीच चलेंगी ‘इतनी’ ट्रेनें

दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर यात्रियों की कंफर्म टिकट की किल्लत से छुटकारा दिलाने की कोशिश की है।

122

Railways: आगामी त्याेहारों के मद्देनजर 06 अक्टूबर से 17 नवम्बर के बीच बिहार से दिल्ली व पंजाब के बीच रेलवे ने अप एंड डाउन 11 स्पेशल ट्रेनों काे चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के जरिये दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर यात्रियों की कंफर्म टिकट की किल्लत से छुटकारा दिलाने की कोशिश की है।

इन स्टेशनों पर ठहराव
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने 4 सितंबर को बताया कि दी त्याेहारों के मद्देनजर बिहार से दिल्ली व पंजाब के बीच चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, चंदौसी व बरेली आदि स्टेशनों पर होगा। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। साथ ही बुकिंग की सुविधा भी रहेगी।

ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर संचालन करने का भी प्लान
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर संचालन करने का भी प्लान है। नवरात्र के दिनों में श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भी इन ट्रेनों में विकल्प मिलेगा। बनारस से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 6 अक्टूबर से शुरू होगा और 17 नवंबर तक चलेगा।

IC 814 The Kandahar Hijack: 11 फिल्मी कलाकारों पर दर्ज हुआ कोर्ट परिवाद, इस तिथि को होगी सुनवाई

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
04634-04623 श्री माता वैष्णो देवी-बनारस-श्री माता वैष्णो देवी, 04080-04079 दिल्ली-बनारस- दिल्ली, 04530-04529 बठिंडा-बनारस-बठिंडा, 04096- 04095 आनंदविहार-अयोध्या-आनंदविहार, 04518- 04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़, 04060-04059 आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार, 04068-04067 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली, 04044-04043 आनंदविहार- गोरखपुर-आनंदविहार, 04211-04212 बनारस- चंडीगढ़-बनारस, 04010-04009 आनंदविहार- जोगबानी-आनंदविहार, 04678-04077 फिरोजपुर- पटना-फिरोजपुर।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.