PM Modi Singapore Visit: सिंगापुर की संसद में आज होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत

संसद भवन परिसर में स्वागत के बाद उनकी लॉरेंस वोंग से मुलाकात होनी है। इस दौरान दोनों नेता कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे।

119

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार (5 सितंबर) सिंगापुर की संसद में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात हुई है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चार सितंबर को सिंगापुर पहुंचे। यह उनकी सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है।

संसद भवन परिसर में स्वागत के बाद उनकी लॉरेंस वोंग से मुलाकात होनी है। इस दौरान दोनों नेता कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान करेंगे। वो राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से भी मुलाकात करेंगे। कल सिंगापुर में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में श्री टेमासेक में रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री वोंग ने की। प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें – Uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें कितने IAS अफसरों का हुआ तबादला

6 वर्ष बाद सिंगापुर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 साल बाद सिंगापुर दौरे पर आए हैं। इससे पहले वे नवंबर 2018 में सिंगापुर गए थे। इससे पहले बुधवार को सिंगापुर पहुंचे मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ढोल भी बजाया। मोदी के स्वागत में आए कलाकार ढोल की धुन पर नाचते नजर आए। लोगों ने पीएम मोदी को भगवा रंग का तौलिया भेंट किया। उन्होंने ‘रामचंद्र की जय’ और ‘गणपति बप्पा मोरया’ के नारे लगाए। इस दौरान एक महिला ने उन्हें राखी भी बांधी। सिंगापुर दौरे के दौरान मोदी राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम समेत कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी सिंगापुर के कारोबारी समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। (PM Modi Singapore Visit)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.