Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेटर (Indian cricketer) और ऑलराउंडर (All-rounder) रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। जडेजा ने चल रहे अभियान के दौरान प्राथमिक सदस्यता (Primary membership) लेकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण (Membership) की।
गौरतलब है कि उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा भी भाजपा की सदस्य हैं और गुजरात की जामनगर सीट से पार्टी विधायक हैं। जडेजा के भाजपा में शामिल होने की खबर रीवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने अपने और रवींद्र जडेजा के सदस्यता कार्ड शेयर किए।
🪷 #SadasyataAbhiyaan2024 pic.twitter.com/he0QhsimNK
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) September 2, 2024
यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh: संजौली मस्जिद के ‘अवैध’ निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला
रीवाबा ने मीडिया से कहा
इस दौरान रीवाबा ने मीडिया से भी बात की और कहा, “मैंने अपने घर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। कल भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। यह अभियान भाजपा शहर और जिला द्वारा चलाया गया।”
भाजपा में शामिल
गौरतलब है कि रीवाबा 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और उन्हें पार्टी ने 2022 में जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। उन्होंने आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर को हराकर यह सीट जीती थी। उनके चुनाव प्रचार के दौरान रवींद्र जडेजा भी उनके पक्ष में प्रचार करते नजर आए।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community