Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह, जारी करेंगे BJP का चुनावी घोषणापत्र

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (6 सितंबर) से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र भी जारी करेंगे।

120

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार (6 सितंबर) से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे (Jammu and Kashmir Visit) के दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के चुनाव अभियान (Election Campaign) की शुरुआत करेंगे और पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) जारी करेंगे। शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब पार्टी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कई चुनौतियों का सामना कर रही है। इन चुनौतियों में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध और टिकट न मिलने पर कुछ नेताओं का पार्टी छोड़ना शामिल है।

भाजपा नेता ने कहा, “अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। वह दोपहर में दिल्ली से जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे।” बाद में शाम को वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें – Kamala Mills Fire: कमला मिल स्थित टाइम्स टावर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां

अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा क्यों है खास?
बता दें कि अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कई चुनौतियों का सामना कर रही है। इन चुनौतियों में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध और टिकट न मिलने पर कुछ नेताओं का पार्टी छोड़ना शामिल है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अमित शाह शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आ रहे हैं।

अमित शाह पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे
भाजपा नेता ने बताया कि अपने दौरे के पहले दिन शाह शाम चार बजे जम्मू-कश्मीर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे और शाम को पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शाह सात सितंबर शनिवार को जम्मू से भाजपा के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे।

अमित शाह का जम्मू दौरा महत्वपूर्ण
केंद्र शासित प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा के भीतर नाराजगी को देखते हुए अमित शाह का जम्मू दौरा अहम माना जा रहा है। पार्टी ने नुकसान की भरपाई के लिए पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेताओं को भेजकर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.