Road accident: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद(Ghaziabad) में तीन रईसजादों( Three rich people) की कार में की जा रही शराब पार्टी(Liquor party) एक गरीब ई रिक्शा चालक(E-rickshaw driver) को भारी पड़ गयी। शराब के नशे में धुत इन रईसजादों ने ई रिक्शा चालक को टक्कर(E-rickshaw driver hit) मार दी। रिक्शा चालक व उसके भतीजे की मौत(Rickshaw driver and his nephew killed) हो गयी,जबकि सोनू नामक किशोर बुरी तरह से घायल हो गया। उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती(Admitted to hospital) कराया गया है।
एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह नें बताया कि कार को सीज कर दिया गया है, जबकि कार चला रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रफ्तार का कहर
पीयूष सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा चालक रिंकू सिंह अपने परिवार के साथ नेहरूनगर में बारादरी में रहता है। दिन भर ई-रिक्शा चलाने के बाद वह देर रात अपने भतीजे सक्षम को साथ लेकर घर लौट रहा था। आंबेडकर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने रिक्शा में इतनी तेज टक्कर मारी कि रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और 50 मीटर दूर जाकर बिजली के खंभों के बीच फंस गया। दुर्घटना में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य सवार सोनू को गंभीर हालत में जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Assembly elections: हरियाणा कांग्रेस में एक अनार कई बीमार, हुड्डा सहित मुख्यमंत्री के ये भी दावेदार
होंडा अमेज कार में पी रहे थे शराब
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि तीन दोस्त मिलकर होंडा अमेज कार में सवार होकर शराब पार्टी कर रहे थे। तीनों नशे में धुत्त थे। अंबेडकर रोड पर स्पीड और शराब हवा से बातें कर रही कार ने ई – रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। पुलिस ने राइटगंज निवासी प्रणव को गिरफ्तार कर लिया।