बंगाल की खाड़ी से उठा समुद्री तूफान तट से टकरा चुका है। इसके चलते दक्षिण भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार यह सिस्टम काकीनाड़ा के बेहद करीब से गुजरा है।
तूफान सक्रिय
बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ते हुए डीप डिप्रेशन आंध्र प्रदेश के तटों से जमीनी भागों पर पहुँच गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में मौसम बदल रहा है। समुद्री तूफन के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है।
यहां के लिए अलर्ट
ताजा अनुमान यह है कि दो दिन यानी 14 और 15 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। अरब सागर में पहुँचने से पहले यह सिस्टम महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश और गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में बारिश का कारक बनेगा।
Mah state govt DM Authority has issued a circular for prevention of casualties and losses from lightning🌩🌩 strikes likely in the state for next 4,5 days associated with heavy to very heavy rainfall alerts given by IMD @RMC_Mumbai pic.twitter.com/X7KnvNwMTs
— K S Hosalikar (@Hosalikar_KS) October 13, 2020
मुंबई में तेज बारिश
14-15 अक्टूबर को मुंबई में भी तेज बारिश होने की संभावना है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के आकलन के अनुसार यह सिस्टम 13 अक्टूबर, 2020 की सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे के बीच जमीनी हिस्सों पर पहुंचा। इसके असर के चलते मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है।