CBI के शिकंजे में दिल्ली प्रदूषण विभाग का अभियंता मोहम्मद अली खान , यह है प्रकरण

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता मोहम्मद अली खान को धर दबोचा है। उसके खिलाफ बहुत ही गंभीर मामला दर्ज है।

344

CBI: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता मोहम्मद अली खान और एक बिचौलिए को उसके बेटे सहित 91,500 रुपये की रिश्वत की राशि की लेते हुए गिरफ्तार किया है।

तलाशी के दौरान वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के परिसर से 2.39 करोड़ रुपये की नकदी बरामद भी बरामद की गई। सीबीआई ने यह जानकारी सोमवार को दी।

8 सितंबर को दर्ज किया था मामला
सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, एक शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद डीपीसीसी के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता अभियंता मोहम्मद अली खान सहित पांच निजी व्यक्तियों के खिलाफ एक दिन पहले 8 सितंबर को मामला दर्ज किया गया था।

भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपित वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता भ्रष्ट आचरण में लिप्त रहा है। वह डीपीसीसी सहमति के नवीनीकरण के लिए निजी फर्मों के प्रतिनिधियों से रिश्वत लेता रहा है। इसमें एक निजी व्यक्ति बिचौलिए और सलहाकार की भूमिका में काम कर रहा है। इसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया।

India-Bangladesh Cricket Series: “वो गद्दार हैं, गद्दारों से हमें कोई दोस्ती नहीं रखनी है!” बांग्लादेश को लेकर रणजीत सावरकर की दो टूक

पांच आरोपियों पर कस रहा है शिकंजा
सीबीआई ने जिन पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उसमें डीपीसीसी के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता मोहम्मद अली खान के अलावा बिचौलिये भागवत शरण सिंह और उसका बेटा किश्लय शरण सिंह, मेसर्स राम इलेक्ट्रोप्लेटर्स का प्रोप्राइटर राजकुमार चुघ, मेसर्स राम इलेक्ट्रोप्लेटर्स और मेसर्स एमवीएम नरेला के प्रोप्राइटर गोपाल नाथ कपूरिया का नाम शामिल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.