West Bengal: भाजपा बूथ अध्यक्ष (BJP booth president) विजय कृष्ण भुइयां की हत्या (Vijay Krishna Bhuiyan murdered) के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) (एनआईए) ने 10 सितंबर (मंगलवार) को कई जगहों पर तलाशी अभियान (search operation) चलाया।
एनआईए सुबह करीब 2 बजे मोयना पहुंची और गोरामहल और मोयना, पूर्व मेदिनीपुर के आस-पास के इलाकों में कई जगहों पर तलाशी ली। भुइयां का मई 2023 में अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
#WATCH | West Bengal: NIA carried out search operations at various places late last night, regarding the murder case of BJP booth president Vijay Krishna Bhuiyan. They reached Moyna around 2 am and carried out searches at various places in Goramahal and adjacent areas of Moyna,… pic.twitter.com/Jngai3Rce4
— ANI (@ANI) September 10, 2024
यह भी पढ़ें- Kolkata rape-murder case: सुप्रीम कोर्ट ने आज शाम 5 बजे तक की दी समयसीमा, जानें डॉक्टरों की प्रतिक्रिया
लिखित शिकायत दर्ज
उनके परिवार के सदस्यों ने मोयना पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई और फिर एनआईए जांच की मांग करते हुए कोलकाता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। इस साल मई में, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के मामले की जांच के लिए पूर्व मेदिनीपुर के मोयना का दौरा किया था।
यह भी पढ़ें- Train derailment Attempt: ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम, जानें क्या है मामला
हत्या के मामले की जांच
भाजपा बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की हत्या के मामले की जांच के लिए 17 मई (शुक्रवार) को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पूर्व मेदिनीपुर के मोयना पहुंची। मई 2023 में भुइयां का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने मैना थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और फिर परिवार ने एनआईए जांच की मांग करते हुए कोलकाता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community