ग्वालियर कीं सांसों के लिए विधायक योद्धा बन गए। कोविड 19 संक्रमण से जूझ रहे शहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां के कमलाराजा अस्पताल में ऑक्सीजन की इसके कारण भारी कमी हो गई थी। इसे देखते हुए ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने पांच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई। इन टैंकरों के अस्पताल पहुंचने पर विधायक रोड से गाड़ियां हटवाते दिखे। यह बहुत समय तक चला और अंत में कोविड 19 संक्रमितों तक उनकी सांसों को जीवित रखनेवाला प्राण वायु पहुंच गया।
प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से विधायक हैं। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों की सांस ना उखड़े इसके लिए वे खुद पर्यायी व्यवस्था करने में लग गए। उन्होंने इसके लिए उड़ीसा के अपने परिचित से बात की और प्रशासन को टैंकर भेजकर ऑक्सीजन मंगाने की विनती की।
ये भी पढ़ें – दवा देकर भी क्यों फंस गए भाजपा सांसद? पढ़ें महाराष्ट्र में रेमडेसिविर पर नया राड़ा
अपने ग्वालियर के लिए अंतिम साँस तक लड़ूँगा ।एक एक व्यक्ति की जान बचाने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दूँगा ग्वालियर का एक एक व्यक्ति हमारी पूँजी है ।@RahulGandhi @priyankagandhi @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @ShayarImran @AcharyaPramodk pic.twitter.com/ATrngSW23s
— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) April 27, 2021
टैंकर जब ग्वालियर पहुंचा तो अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो चुकी थी। सड़क पर गाड़ियां यहां-वहां खड़ी थीं। जिसके बाद विधायक खुद ऑक्सीजन टैंकर के लिए सड़क खाली करवाने लगे। मार्ग में सेना का एक ट्रक खराब हो गया था जिसे धक्का भी लगाया। टैंकर के आगे-आगे मार्ग खाली कराते विधायक का वीडियो वायरल हुआ है। सामाजिक दायित्वों के प्रति यदि ऐसा ही संकल्प रहा तो बहुत जल्द कोरोना हारेगा और देश जीतेगा।
‘कमल’ पर बोले ‘नाथ’
अपने विधायक के इस कार्य से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ फूले न समाए। उन्होंने, कोविड 19 संसाधनों की आपूर्ति, समुचित इलाज के अभावों को लेकर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला।
मध्यप्रदेश में भोपाल से लेकर इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, शहडोल, ग्वालियर में ऑक्सीजन की कमी से अभी तक कई लोगों की जान जा चुकी है।
लेकिन शर्मनाक है कि छोटी- छोटी सी घटनाओं पर मौक़े पर पहुँचकर उसे इवेंट बनाने वाले व प्रचार- प्रसार की नौटंकी करने वाले शिवराज जी इतनी दर्दनाक…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 24, 2021
कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ ने एक ट्वीट करके ऑक्सीजन सिलेंडर का पूरा भंडार ही दिखा दिया। जिसे उन्होंने अस्पतालों के लिए मंगवाया है।
मेरे और आदरणीय @OfficeOfKNath जी के द्वारा कल 10 टन ऑक्सीजन के साथ ही आज 200 ऑक्सीजन सिलेंडर जिले के लिए भिजवाये गए ।
— अगर मरीज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा होता है तो बिना गैस सेंट्रल पाइपिंग सिस्टम वाले बेड के मरीज़ों तक हम सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन आसानी से पहुँचा पाएँगे। pic.twitter.com/w7m3OlLsJS
— Nakul Kamal Nath (@NakulKNath) April 26, 2021
मध्य प्रदेश में भी स्थितियां ठीक नहीं हैं। राजनीति कुछ भी कहे लेकिन जनसेवक यदि कर्म पथ पर खरे उतरे तो आज ऑक्सीजन के लिए दौड़ते कदम कल को कोविड 19 संक्रमण को खदेड़ने से पीछे नहीं रहेंगे।
Join Our WhatsApp Community