Five Decades in Politics: ‘जब मैं गृह मंत्री था तब कश्मीर जाने से डरता था’, सुशील कुमार शिंदे के बयान से कांग्रेस परेशान, भाजपा हमलावर

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया है। कश्मीर को लेकर उन्होंने यह माना है कि उनके कार्यकाल में वहां डर का माहृौल था।

463

Five Decades in Politics: ‘जब मैं गृह मंत्री था तो शिक्षाविद् विजय धर ने मुझे सलाह दी कि इधर-उधर भटकने के बजाय लाल चौक चले जाइए। वहां भाषण दीजिये, वहां के लोगों से मिलिये, डल झील की सैर कीजिये। अगर ऐसा किया गया तो वहां के लोग सोचेंगे कि गृह मंत्री कितने अच्छे हैं, जो बिना डरे कश्मीर आते हैं।” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आगे कहा, ‘इससे ​​मैं मशहूर हो गया, लेकिन वास्तव में मैं डरा हुआ था।’ शिंदे के बयान से उस समय सत्ता में रही कांग्रेस सरकार की जिम्मेदारी पर संदेह पैदा हो गया है।

वह अपनी किताब ‘फाइव डिकेड्स इन पॉलिटिक्स’ के लॉन्च इवेंट में बोल रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। पूर्व गृह मंत्री के इस बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है।

Sikhs: अमेरिका में सिखों पर क्या बोल गये राहुल, भारत में मच गया बवाल! भाजपा ने दागा सवाल

भाजपा का पलटवार
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “कांग्रेस को सुशील कुमार शिंदे के भाषण पर ध्यान देने की जरूरत है। यूपीए कार्यकाल के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने स्वीकार किया कि उन्हें जम्मू-कश्मीर जाने से डर लगता था, हालांकि, आज राहुल गांधी को कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और स्नो फाइटिंग करते हुए  देखा जा सकता है। लेकिन कहा जा रहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर आतंक के दौर में ले जाना चाहते हैं।

यह बात उन्होंने अपनी पुस्तक ‘फाइव डिकेड्स इन पॉलिटिक्स’ के विमोचन के अवसर पर दिल्ली में कही। अब इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से वहां के हालात बदले हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.