Drain cleaning scam: केजरीवाल सरकार की बढ़ेगी मुश्किलें? एलजी ने लिया ये एक्शन

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पालम में नालों की सफाई में कथित भ्रष्टाचार की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से कराने का आदेश दिया है।

347

Drain cleaning scam: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पालम में नालों की सफाई में कथित भ्रष्टाचार की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से कराने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार में एक के बाद एक नए घोटाले सामने आ रहे हैं। दिल्ली नगर निगम के पार्षद अमित खरखरी की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

शिकायत में लगाए गए आरोप
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और अधिकारियों की मिलीभगत से वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2024 25 के दौरान पीडब्ल्यूडी के दो डिवीजन में एक ही ठेकेदार को करीब 80 करोड़ रुपए का फर्जी भुगतान किया गया है।‌

Provocative statement on Waqf issue: भगाेड़े जाकिर नाइक काे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया ये जवाब

केवल कागजों पर किया गया काम
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं और तथाकथित शराब घोटाला पर उपराज्यपाल की ओर से आदेशित पिछली जांच सफल नहीं हुई । आप‌ के किसी भी नेता के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन बीजेपी का कहना है की आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड से लेकर शराब घोटाले और अब नालों से गाद निकालने में भी भ्रष्टाचार किया गया है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.