Semicon India-2024: प्रधानमंत्री मोदी आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया में लेंगे हिस्सा, जानें पूरा कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर कार्यक्रम का सचित्र संक्षिप्त विवरण साझा किया है।

360

Semicon India-2024: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह करीब 10:30 बजे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में सेमीकॉन इंडिया-2024 (Semicon India-2024) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर कार्यक्रम का सचित्र संक्षिप्त विवरण साझा किया है।

यह भी पढ़ें- Kolkata rape-murder case: कैमरे पर रो पड़े पीड़िता के पिता, ममता सरकार को लेकर कही यह बात

विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन
पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इस विजन के अनुरूप, सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन किया गया है। इसका समापन 13 सितंबर को होगा। इसका विषय शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर है।

यह भी पढ़ें- US Presidential Debate 2024: ट्रम्प बनाम कमला बहस, हाथ मिलाने के बाद इन मुद्दों पर गुस्सा हावी

तीन दिवसीय सम्मेलन
पीआईबी के अनुसार, इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर संबंधी रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है। इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी देखने को मिलेगी। साथ ही सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक स्तर के दिग्गजों, कंपनियों और विशेषज्ञों को महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जाएगा। इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता हिस्सा लेंगे।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.