कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या जिले (Mandya District) में बुधवार (11 सितंबर) रात दो समूहों के बीच झड़प हो गई। यहां के नागमंगला कस्बे (Nagamangala Town) में गणपति विसर्जन (Ganpati Immersion) यात्रा पर कथित तौर पर पथराव (Stone Pelting) करने के बाद दो पक्षों में झड़प हुई। घटना के बाद कुछ दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु बद्रीकोप्पालु से गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्जिद के पास से जुलूस पर कथित तौर पर पत्थर फेंके गए।
पथराव की घटना के बाद कई हिंदू युवकों ने पुलिस थाने के सामने गणेश प्रतिमाएं रख दीं और न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बढ़ते तनाव के जवाब में कुछ लोगों ने दुकानों में आग लगा दी और टायर जलाए। वहीं, मांड्या के एसपी का कहना है कि घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
यह भी पढ़ें – Ganesh Utsav: गणपति पूजा में शामिल होने CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर पहुंचे PM Modi
35 लोग हिरासत में लिए गए
बता दें कि मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा, “शाम करीब साढ़े सात बजे जुलूस में 50 लोग जमा हुए थे। इस दौरान जब जुलूस मस्जिद के पास से गुजरा तो दोनों समुदायों के बीच विवाद हो गया। हमारी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्हें तितर-बितर किया।” इसके अलावा पुलिस के अनुसार, बाद में भी दोनों समूहों के बीच झड़प हुई। इस मामले में पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community