देश में दूसरा कुछ नहीं है, कोरोना ही कोरोना है।बातों में कोरोना, दिलो दिमाग में कोरोना और तो राजनीति में भी कोरोना का ही रोना है। भले ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव कराया जा रहा है लेकिन वहां भी चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक में कोरोना की ही बातें हो रही हैं। इस हाल में भारत के अन्य मंत्रालयों के साथ ही रेलवे मंत्रालय भी काफी सजग है। क्योंकि उसे हर दिन लाखों यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाना है। ऐसे में यात्रियों को हर तरह की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाते हुए उनकी यात्रा को सुरक्षित और आरामदायक बनाना उसकी जिम्मेदारी है। इसलिए कोरोना काल में रेलवे के कोचों के साथ ही स्टेशनों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में कोटा स्टेशन पर गहन सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यहां बहुत ही बारीकी से स्टेशन की सफाई की गई। रेलवे कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से सफाई के काम में लगे हुए देखे जा सकते हैं।
प्लेटफार्ट से लेकर गाड़ियों की अच्छी तरह सफाई करने के बाद उन्हें सैनिटाइज भी किया गया।
Join Our WhatsApp Community